वनडे डेब्यू में बतौर ओपनर अर्धशतक जड़ने वाले ये हैं 3 भारतीय


By Shivansh Shekhar18, Dec 2023 11:56 AMnaidunia.com

सुदर्शन का डेब्यू में फिफ्टी

साईं सुदर्शन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना डेब्यू किया और कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय मैच में फिफ्टी जड़ दी।

खेली नाबाद पारी

उन्होंने इस मैच में बतौर ओपनर बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों पर 55 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 चौके भी लगाए।

बना डाला इतिहास

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने पहले ही वनडे में बतौर ओपनर हाफ सेंचुरी लगा दी और भारतीय ओपनर्स की दमदार क्लब में एंट्री कर गए।

बने चौथे बल्लेबाज

बता दें कि साईं सुदर्शन बतौर ओपनर हाफ सेंचुरी जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए। इससे पहले 3 बल्लेबाजों ने यह कारनामा किया था।

ये हैं वो 3 बल्लेबाज

सुदर्शन से पहले इस लिस्ट में यह कारनामा केएल राहुल, रॉबिन उथप्पा और फैज फजल ने किया है। आइए उनके ऊपर एक नजर डालते हैं।

ये हैं वो 3 बल्लेबाज

सुदर्शन से पहले इस लिस्ट में यह कारनामा केएल राहुल, रॉबिन उथप्पा और फैज फजल ने किया है। आइए उनके ऊपर एक नजर डालते हैं।

केएल राहुल बतौर

ओपनर केएल राहुल ने यह कारनामा किया था। उन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ साल 2016 में 100 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

फैज फजल

फैज फजल ने भी बतौर सलामी बल्लेबाज यह करने में कामयाब रहे थे। उन्होंने साल 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ ही 55 रनों की नाबाद पारी खेली।

रॉबिन उथप्पा

रॉबिन उथप्पा ने साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ 86 रनों की पारी खेली थी। रॉबिन उथप्पा का करियर भी बेहद ही शानदार रहा है।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

KL की कप्तानी में अफ्रीका से खेलेगी इंडिया, जानें पुराने रिकॉर्ड