फैटी लिवर को कम करती है किचन में मौजूद ये मसाले


By Arbaaj09, Jun 2025 01:34 PMnaidunia.com

भारतीय किचन में मौजूद मसाले शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं। फैटी लिवर से जूझ रहे लोगों को कुछ मसालों का सेवन करना चाहिए।

फैटी लिवर

यह लिवर से जुड़ी समस्या है। लिवर में फैट जमने को आम भाषा में फैटी लिवर की समस्या कहते है। इसके कारण लिवर को नुकसान होता है।

दालचीनी से फैटी लिवर कम

इस मसाले में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो लिवर के फैट को कम करती है। फैटी लिवर वाले दालचीनी का काढ़ा बनाकर पी सकते हैं।

हल्दी से फैटी लिवर कम

हल्दी भारतीय किचन में इस्तेमाल होने वाला मसाला है। हल्दी का सेवन फैटी लिवर की समस्या को कम कर सकता है। हल्दी का सेवन लिवर को हेल्दी रखने में मदद करता है।

जीरा से फैटी लिवर कम

यह मसाला भी लिवर के लिए अच्छा माना जाता है। लिवर के फैट को कम और साफ करने के लिए जीरे का पानी पीना चाहिए।

सौंफ से फैटी लिवर कम

सौंफ लिवर को मजबूत और पाचन को बेहतर बनाता है। सौंफ में मौजूद पोषक तत्व लिवर से फैट को कम करने का काम करती है।

लिवर का फैट होगा कम

अगर आप इन मसालों को डाइट में शामिल करते हैं, तो फैटी लिवर की समस्या कम हो सकती है। साथ ही, लिवर की सफाई भी होती है।

हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

बवासीर में मीठा खाना चाहिए या नहीं?