Asia Cup 2023: फिर होगा Ind vs Pak का महामुकाबला! जानें कैसे


By Shivansh Shekhar04, Sep 2023 12:14 PMnaidunia.com

Ind vs Pak 2023

भारत और पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाने वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। लेकिन एक बार फिर दोनों की टक्कर देखने को मिल सकती है।

केवल एक पारी

एशिया कप के तीसरे मैच में केवल एक पारी खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने बल्लेबाजी की थी। वहीं, पाक के बल्लेबाज मैदान पर भी नहीं उतर सके।

फैंस के लिए खुशखबरी

अब ऐसे में करोड़ों फैंस के लिए खुशखबरी आई है कि एक बार फिर इंडिया का सामना पाकिस्तान से हो सकता है। अब भारत को नेपाल के सामने जीत दर्ज करना होगा।

Super 4 में पाकिस्तान

पाकिस्तान Super 4 में पहले ही क्वालीफाई कर चुका है और पूरी संभावना है कि टीम इंडिया नेपाल के खिलाफ अपना मैच जीत जाएगी।

सामने आई तारीख

ACC एशियन क्रिकेट काउंसिल की ओर से घोषित शेड्यूल के मुताबिक, ग्रुप A भारत, पाक और नेपाल की दो क्वालीफाइंग टीमें Super 4 में आमने-सामने होंगी।

सामने आई तारीख

ACC एशियन क्रिकेट काउंसिल की ओर से घोषित शेड्यूल के मुताबिक, ग्रुप A भारत, पाक और नेपाल की दो क्वालीफाइंग टीमें Super 4 में आमने-सामने होंगी।

10 सितंबर को मैच

10 सितंबर को Super 4 के लिए पाकिस्तान की टीम पहले ही पहुंच चुकी है। ऐसे में अगर टीम इंडिया नेपाल से जीतेगी तो वो 10 सितंबर को पाक से भिड़ेगी।

पाक गेंदबाजों का प्रहार

Ind vs Pak का मुकाबला भारत का भेंट चढ़ गया था, लेकिन पाक के तेज गेंदबाजों ने अपना कहर बरपाया था। सारे 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने ही चटका डाले।

शतक से चूके ईशान-हार्दिक

बुरी स्थिति में फंसी टीम इंडिया को हार्दिक पांड्या और ईशान किशन ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से वापसी कराई थी, लेकिन अपने शतक से चूक गए।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Asia Cup 2023: ईशान किशन नेपाल से लेंगे 7 साल पुराना बदला