बुरा समय आने से पहले मिलते हैं ये संकेत
By kushagra valuskar
2023-04-26, 10:37 IST
naidunia.com
ज्योतिष शास्त्र
हिंदू धर्म में ज्योतिष शास्त्र का काफी महत्व है। इस शास्त्र के जरिए आने वाले कल की भविष्यवाणी की जाती है।
भविष्यवाणी
ज्योतिषियों की मानें तो जन्म कुंडली देखकर जातक का भविष्य कैसा होगा। यह कुछ हद तक पता चल जाता है।
बुरा संकेत
वहीं बुरे समय का संकेत पहले से मिलने लगते हैं। ये इशारा करता है कि आपके जीवन में गरीबी दस्तक देने वाली है।
जानवरों का रोना
देर रात कुत्ते और बिल्ली का रोना सही नहीं होता है। ये संकेत है कि बुरे दिन शुरू होने वाले हैं।
दीपक बुझना
पूजा के दौरान दीपक बुझना शुभ नहीं होता है। ये संकेत है कि कोई बड़ी मुसीबत जीवन में आने वाली है।
सोना
सोना गुम होना शुभ नहीं होता है। ये संकेत है कि आने वाले समय में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।
शीशा
शीशा का कांच गिरकर टूटना शुभ नहीं होता है। ये संकेत है कि घर में कोई बड़ी मुसीबत आने वाली है।
तुलसी
घर में लगा तुलसी का पौधा सूखना शुभ नहीं होता है। ये गरीबी और बीमारी का संकेत है।
तरक्की के लिए चंद्र ग्रहण पर करें ये उपाय
Read More