Indore Ganesh Temple: इंदौर के प्रसिद्ध गणेश मंदिर, जहां भगवान हर लेते हैं विघ्न


By Prashant Pandey10, Jan 2023 01:26 PMnaidunia.com

इंदौर के प्रसिद्ध गणेश मंदिर

इंदौर में खजराना गणेश, बड़ा गणपति मंदिर, पोटली वाले गणेश, खड़े गणेश, छोटे गणेश और विद्या धाम में परिवार संग विराजति हैं।

खजराना गणेश मंदिर

खजराना गणेश मंदिर भक्तों की आस्था का केंद्र है, इसका निर्माण अहिल्याबाई ने करवाया था, मंदिर में भगवान गणेश के साथ रिद्धि-सिद्धि सहित विराजे हैं।

बड़ा गणपति मंदिर इंदौर

भगवान गणेश की सबसे बड़ी प्रतिमाओं में से एक इंदौर में विराजित है। प्रतिमा की ऊचाई 25 फीट और चौड़ाई 14 फीट है जिसका निर्माण अष्टधातु, हल्दी, गुड, मैथीदाना सहित अन्य सामग्रियों से किया गया है।

छोटे गणेश मंदिर इंदौर

इंदौर में मल्हारगंज क्षेत्र में एमजी रोड पर छोटे गणेश का मंदिर है। होलकर शासकों से मिली जमीन पर तात्या टोपे ने इस गणेश मंदिर की स्थापना करवाई थी।

पोटली वाले गणेश मंदिर इंदौर

इंदौर के चंद्रभागा क्षेत्र में पोटली वाले गणेश का मंदिर है, 450 से अधिक वर्ष पुरानी प्रतिमा ने जब चोला छोड़ा तो उनके हाथ में धन की पोटली नजर आई, तभी से इनका नाम पोटली वाले गणेश पड़ा।

खड़े गणेश मंदिर इंदौर

मंदिर में भगवान गणेश की खड़ी अवस्था में प्रतिमा का पूजन किया जाता है। प्रतिमा कान्ह नदी के श्रीहरी घाट में मिट्टी में दबी मिली थी।

विद्या धाम गणेश इंदौर

विद्याधाम में गणेश रिद्धि, सिद्धि, तुष्टि, पुष्टि, श्री और दो पुत्र शुभ, लाभ और पोते आमोद-प्रमोद के साथ यहां विराजे हैं।

Feng Shui Tips: ड्रीम कैचर के इन उपायों से दूर होंगी सभी समस्याएं