दिल ऐवई ऐवई लुट गया...पर झूमे इंदौरी युवा


By Sameer Deshpande01, Jun 2023 01:20 PMnaidunia.com

इंदौर गौरव दिवस

इंदौर गौरव दिवस पर शहर में तीन दिवसीय समारोह का आयोजन किया गया।

सुनिधि चौहान की धमाकेदार प्रस्तुति

आयोजन की आखिरी शाम को बालीवुड सिंगर सुनिधी चौहान ने धमाकेदार प्रस्तुति दी।

युवाओं का जीता दिल

जहां ख्यात पार्श्वगायिका सुनिधि चौहान ने गीतों के चौके-छक्के लगाकर इंदौर युवाओं के दिलों में आनंद-रस घोल दिया।

मैं कमली कमली

सुनिधि ने सबसे पहले कमली...कमली सुनाकर माहौल में मदहोशी घोल दी।

छाई मस्ती

सुनिधि ने गीतों की ऐसी झड़ी लगाई कि हर श्रोता मस्ती में डूबता चला गया।

हिट नंबर्स की प्रस्तुति

ये जो हल्का हल्का सुरूर है..., सजना जी वारी वारी जाऊं..., देसी गर्ल..., इश्क समंदर दिल के अंदर..., सामी-सामी..., तेरे वास्ते मेरा इश्क सूफियाना..., दिल ऐंवई ऐंवई लुट गया... जैसे हिट नंबर्स सुनाए।

जमकर थिरके

युवाओं ने गीतों का आनंद केवल सुनकर ही नहीं लिया बल्कि जमकर डांस भी किया।

आतिशबाजी ने जीता दिल

आयोजन में लेजर शो के साथ आकर्षक आतिशबाजी भी हुई। करीब 15 मिनट तक हुई आतिशबाजी को लोगों ने दिल और मोबाइल कैमरे में कैद किया।

नृत्य ने मोह लिया मन

सुनिधि के मंच पर आने से पहले 50 कलाकारों ने कृष्ण लीला की प्रस्तुति दी।

गैस सिलेंडर में रिसाव हो तो घबराएं नहीं, ऐसे करें अपना बचाव