Indore Pravasi Bharatiya Sammelan 2023: बातें जिन्होंने जीत लिया दिल


By Arvind Dubey08, Jan 2023 10:48 AMnaidunia.com

Indore Pravasi Bharatiya Sammelan 2023

इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन का उद्धाटन हुआ। यह कार्यक्रम 10 जनवरी तक चलेगा।

इंदौर ने जीता दिल

उद्घाटन सत्र में भारत और इंदौर को लेकर कुछ ऐसी बात कही गईं, जिन्होंने दिल जीत लिया।

जानिए क्या बोले मामा

अपनी चिर-परिचित शैली में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा, कोई भी आइडिया आए तो मामा को याद कर लेना।

छाया रहा सराफा

केंद्रीय खेल तथा युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा, इंदौर आए हो तो सराफा जरूर जाना।

खून का रिश्ता

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पीएम मोदी कही बात बात दोहराई कि हमारा तो खून का रिश्ता है, पासपोर्ट के कलर का नहीं।

इंदौर बड़े दिल वाला

विदेश मंत्री ने कहा, इंदौर बड़े दिल वालों का शहर है।

मेहमान नवाजी की मिसाल

शिवराज सिंह ने कहा, इंदौर में होड़ मची है कि मेहमान होटल में नहीं, हमारे घरों में ठहरेंगे।

Pravasi Bharatiya Sammelan: इंदौर की खूबसूरती को लगे चार चांद