Indore Temple Accident: इंदौर में मौत की बावड़ी, कुल 36 मौतें
By Sameer Deshpande
2023-03-31, 14:34 IST
naidunia.com
36 लोगों की मौत
इंदौर में रामनवमी पर हुए हादसे में मरने वालों की संख्या 36 तक पहुंच गई।
छत धंसने से गिरे लोग
शहर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर परिसर में बनी बावड़ी के ऊपर की छत धंसने से कई लोग बावड़ी में गिर गए थे।
18 लोगों को बचाया गया
गुरुवार को 18 लोगों को रेस्क्यू अभियान के तहत बचाया गया था।
25 घंटे चला रेस्क्यू आपरेशन
हादसे के 24 घंटे बाद गुम एकमात्र व्यक्ति सुनील सोलंकी का शव शुक्रवार को करीब 12 बजे बावड़ी में मिला।
सबसे मार्मिक दृश्य
देर रात तक हितांश का शव निकाल लिया गया था। एंबुलेंस से जब उसे अस्पताल भेजा तो उसके पिता उससे लिपट गए।
कीचड़ में धंसने से मौत
कुएं के अंदर इतना गंदा पानी और कीचड़ था। कुछ लोगों की मौत इस कीचड़ में धंस जाने से हुई।
60 फीट गहरी बावड़ी
अधिकारियों के अनुसार, जहां यह घटना हुई वह बावड़ी 60 फीट से अधिक गहरी है।
कई टीमें लगी रेस्क्यू में
रेस्क्यू आपरेशन में कई टीमें लगी थी। इसमें नगर निगम व सेना भी शामिल थी।
रात भर निकले शव
रात में सेना को आपरेशन सौंपने के बाद बावड़ी से लगातार शवों का निकलना शुरू हुआ।
डाइट में शामिल करे ये चीजें, कब्ज में मिलेगी राहत
Read More