International Whiskey Day 2023: ये है दुनिया की सबसे महंगी व्हिस्की


By Kushagra Valuskar27, Mar 2023 09:51 AMnaidunia.com

व्हिस्की

व्हिस्की का मजा तो आपने लिया होगा, लेकिन क्या आपने इंटरनेशनल व्हिस्की डे सेलिब्रेट किया है।

इंटरनेशनल व्हिस्की डे

इंटरनेशनल व्हिस्की डे 27 मार्च को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 2008 से हुई है।

नीदरलैंड से हुई शुरुआत

उसके बाद वर्ष 2009 में नीदरलैंड में व्हिस्की फेस्टिवल की अधिकारिक शुरुआत हुई।

27 मार्च को क्यों मनाया जाता है

यह दिवस व्हिस्की लेखक और पत्रकार माइकल जेम्स जैकसन को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है।

20 लाख से ज्यादा बिकी किताब

माइकल जैकसन ने व्हिस्की और बीयर पर कई किताबें लिखी थीं। जैकसन की बुक की 20 लाख से ज्यादा कॉपी बिकी थीं।

सबसे महंगी व्हिस्की

दुनिया की सबसे महंगी व्हिस्की Isabella Islay है। इसकी बोतल पर 8500 डायमंड, 300 रूबी और वाइट गोल्ड की परत चढ़ी हुई है।

डैलमोर 62

इसे दुनिया की सबसे महंगी व्हिस्की माना जाता है। इस व्हिस्की की एक बोतल की कीमत 1 करोड़ 50 लाख रुपये से ज्यादा है।

सबसे ज्यादा बिकने वाली व्हिस्की

मैकडॉवेल्स सबसे ज्यादा बिकने वाली व्हिस्की है। इस भारतीय ब्रैंड को यूनाइटेड ब्रेवररीज बनाती है।

ऑफसर्स च्वाइस

ऑफसर्स च्वाइस दुनिया में दूसरे नंबर पर बिकने वाली व्हिस्की है। इसे एलाइड ब्लेडर्स एंड डिस्टलरीज कंपनी बनाती है।

इंपीरियल ब्लू

भारतीय ब्रांड में तीसरे नंबर पर इंपीरियल ब्लू का नाम आता है। इसे परनॉड रिकॉर्ड कंपनी बनाती है।

Goal in saree: साड़ी पहनकर महिलाएं खेल रही फुटबाल