रामनवमी पर इंदौर में हुए इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई थी।
घटना के बाद प्रशासन एक्शन में आया है, और बावड़ी पर बने अवैध निर्माण को तोड़ा गया।
शहर में रामनवमी के दिन शहर के स्नेह नगर के पटेल नगर में बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर स्थित बावड़ी धंसने की घटना के बाद बड़ा एक्शन हो रहा है।
प्रशासनिक अफसरों के मुताबिक, बावड़ी को मलबे से भरा जाएगा।
बावड़ी के बहाने मंदिर पर भी बुलडोजर चला दिया गया। इससे रहवासी दुखी नजर आए।
मंदिर में स्थापित मूर्तियों को प्रशासन अभी अपने पास रख ली है।
जेसीबी डंपर रात को ही आ गए थे और सुबह 6 बजे कारवाई शुरू हुई। हर घर के आगे पुलिस मौजूद रही।
मौके पर किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए शहर के चार थानों का पुलिस बल लगाया गया।
मूर्तियां हटाने के बाद मंदिर के अवैध निर्माण का टीन शेड और दीवारें तोड़ी गई।