Indore Temple Accident: इंदौर में मौत की बावड़ी को प्रशासन ने ढहाया


By Sameer Deshpande2023-04-03, 09:25 ISTnaidunia.com

36 लोगों की हो गई थी मौत

रामनवमी पर इंदौर में हुए इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई थी।

प्रशासन एक्शन में

घटना के बाद प्रशासन एक्शन में आया है, और बावड़ी पर बने अवैध निर्माण को तोड़ा गया।

बड़ा एक्शन

शहर में रामनवमी के दिन शहर के स्नेह नगर के पटेल नगर में बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर स्थित बावड़ी धंसने की घटना के बाद बड़ा एक्शन हो रहा है।

बावडी को भरा जाएगा

प्रशासनिक अफसरों के मुताबिक, बावड़ी को मलबे से भरा जाएगा।

रहवासी दुखी

बावड़ी के बहाने मंदिर पर भी बुलडोजर चला दिया गया। इससे रहवासी दुखी नजर आए।

मूर्तियां प्रशासन ने रखी

मंदिर में स्थापित मूर्तियों को प्रशासन अभी अपने पास रख ली है।

सुबह छह बजे से कार्रवाई

जेसीबी डंपर रात को ही आ गए थे और सुबह 6 बजे कारवाई शुरू हुई। हर घर के आगे पुलिस मौजूद रही।

चार थानों का पुलिस बल

मौके पर किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए शहर के चार थानों का पुलिस बल लगाया गया।

अवैध निर्माण तोड़ा

मूर्तियां हटाने के बाद मंदिर के अवैध निर्माण का टीन शेड और दीवारें तोड़ी गई।

गर्मी की छुट्टियों में घूमें ये शानदार जगहें, आएगा फुल मजा