बुद्धिमान बच्चों में जरूर होती है ये आदतें


By Sandeep Chourey30, Jan 2024 12:03 PMnaidunia.com

समय प्रबंधन

बुद्धिमान छात्रों में प्रभावी समय प्रबंधन एक अच्छा गुण होता है। ऐसे बच्चे समय प्रबंधन कौशल के जरिए टॉपर बनते हैं। समय पर काम पूरा करके तनाव से बचते हैं।

सुनने की आदत

एक सफल छात्र में सुनने की आदत के साथ-साथ अच्छी सीख को नोट करने की भी आदत होती है। सीखी हुई सामग्री से हमेशा सक्रिय रूप से जुड़े रहते हैं। कठिन परिस्थिति में यही सीख उन्हें राह दिखाती है।

लगातार अध्ययन

बुद्धिमान छात्रों में लगातार कुछ न कुछ पढ़ने की आदत होती है। बुद्धिमान छात्र लगातार अध्ययन, अभ्यास और सामग्री की समीक्षा करने में ध्यान लगाते हैं।

रणनीति बनाकर तैयारी

एक समझदार छात्र हमेशा रणनीति बनाकर पढ़ने और सीखने की प्रक्रिया जारी रखता है। बुद्धिमान छात्र जानते हैं कि विभिन्न विषयों को पढ़ने का कैसा तरीका अपनाया जाए।

संसाधनों की तलाश

बुद्धिमान छात्र जानते हैं कि जरूरत पड़ने पर संसाधनों का उपयोग कैसे करना है। कहां से उन्हें सहायता लेना है। चाहे वो शिक्षक हो या छात्रों का समूह हो या ऑनलाइन टूल।

प्रश्न पूछना

एक अच्छे छात्र की यह पहचान होती है कि क्लास में सक्रिय रहता है। वे लगातार अपने प्रश्न पूछते हैं और संबंधित विषय के बारे में अपने विचार भी शेयर करते हैं।

खुद की देखभाल

बुद्धिमान छात्र खुद की देखभाल करने को भी प्राथमिकता देते हैं। तनाव को कम करने और थकान से बचने के लिए ऐसे छात्रों प्लानिंग के साथ पढ़ाई करते हैं और खेलने के लिए भी समय निकालते हैं।

सौंफ के कुछ दाने खाने से दूर होंगे ये 5 रोग