Interesting Facts About Cat : जानें बिल्ली से जुड़े अच्‍छे-बुरे रोचक तथ्‍य


By Dheeraj Bajpai03, Apr 2023 01:18 PMnaidunia.com

देवी-देवता की सवारी भी

हिंदू धर्म में गाय, कुत्‍ता, बिल्‍ली, कबूतर आदि पशुओं को हिंदू देवी-देवता की सवारी बताया गया है।

राहु ग्रह का भी प्रतीक

बिल्‍ली को देवी लक्ष्मी की बहन अलक्ष्‍मी की सवारी बताया गया है। अलक्ष्‍मी दरिद्रता की अधिष्ठात्री देवी हैं।

बिल्ली का घर में बार-बार आना

बिल्ली के घर में बार-बार आने को अच्‍छा नहीं माना गया है। बिल्‍ली बुरी शक्तियों से व्यक्ति की रक्षा करती है।

घर में रखा दूध पी जाना

बिल्ली यदि घर में रखा दूध पी जाती है या फिर उसमें मुंह मार देती है, तो यह संकेत है कि आपको धन की हानि होगी।

कोई अनहोनी होने की आशंका

बिल्‍ली के घर में मल त्याग करने से कोई अनहोनी होने की आशंका बढ़ जाती है।

सफेद बिल्ली ठीक करती आर्थिक स्थिति

फेंगशुई में विश्वास करने वाले लोग अपने घरों में सफेद बिल्ली को पालते हैं।

अशुभ नहीं होती हैं यह स्थिति

रास्ते में नजर आए या किसी और दिशा से रास्ते को काटती है या आपके पीछे से गुजर जाती है तो यह अशुभ नहीं होता।

सफेद बिल्ली लाती है शुभ समाचार

सफेद बिल्ली अपने साथ शुभ समाचार लाती है। सफेद बिल्ली के आगमन से घर की सभी नकारात्मक ऊर्जा भी समाप्त हो जाती है।

काली बिल्‍ली आपसे टकरा जाए

काली बिल्‍ली आपसे टकरा जाए या आप पर हमला करे तो यह व्यक्ति के जीवन में संकट आने का प्रतीक होता है।

बिल्लियों का लड़ना क्लेश का संकेत

परिवार में कलह होती है और परिवार के सदस्यों के मध्य दूरियां बढ़ती हैं।

मैंगो बटर के उपयोग से त्वचा पर आएगा निखार