गिल या यशस्वी कौन है आईपीएल में हाफ सेंचुरी का किंग?


By Shivansh Shekhar18, Mar 2024 11:50 AMnaidunia.com

IPL की शुरुआत

22 मार्च 2024 से आईपीएल की शुरुआत होने जा रही है जिसमें दुनियाभर के खिलाड़ी भाग लेने वाले हैं। इस लीग में कुल 10 टीमें आमने सामने होंगी।

भारतीय युवा बल्लेबाज

आज हम आपको भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के करियर के बारे में बताएंगे जिन्होंने कम उम्र में काफी कुछ पाया है।

शुभमन गिल

इसमें शुभमन गिल की बात करें तो इंडियन प्रीमियर लीग में कुल 93 मैचों के अनुभव उनके पास है। गिल को इस बार गुजरात का कप्तान भी बनाया गया है।

रनों की बरसात

गिल ने आईपीएल में 37.7 की औसत से कुल 2790 रन बनाए हैं। उनका इसमें सबसे अधिक स्कोर 129 रन है। उनकी बल्लेबाजी काफी तेज रहती है।

गिल का अर्धशतक

वहीं, गिल की अर्धशतक के बारे में बात करें तो उन्होंने आईपीएल में अब तक 18 हाफ सेंचुरी जड़ी है। साथ ही वो 3 शतक भी लगा चुके हैं।

गिल भेजते हैं बाउंड्री पार गेंद

बाउंड्री की बात करें तो महान बल्लेबाज हो चुके शुभमन गिल 273 चौके और 80 छक्के अपने नाम कर चुके हैं। उनके पास क्लास भी है।

यशस्वी जायसवाल

अभी के समय में यशस्वी जायसवाल जैसा कोई युवा बल्लेबाज नहीं है। उन्होंने अब तक कुल 37 आईपीएल मैचों में बल्लेबाजी की है।

रनों का अंबार

22 साल के यशस्वी जायसवाल ने इस दौरान 32.56 की औसत से कुल 1172 रन बनाए हैं। साथ ही 8 हाफ सेंचुरी और 1 सेंचुरी भी जड़ी है।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

भारत के तीनों फॉर्मेट के सबसे बड़े रन चेज