IPL 2024 के 22वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से चेन्नई में ही होने वाला है। सीएसके पिछले दो मैच हारकर आ रही है।
ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ की टीम की नजर केकेआर को हराकर वापसी करने की होगी। साथ ही केकेआर को लगातार चौथी जीत की उम्मीद है।
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी रहा है।
दोनों टीमें आईपीएल में 28 बार आमने सामने हुई है। इस दौरान चेन्नई ने 18 मुकाबले जीते हैं। इसके अलावा कोलकाता ने 9 मैच अपने नाम किया है।
वहीं, दोनों के बीच 1 मैच बेनतीजा भी रहा है। ऐसे में सोमवार को जब चेन्नई सुपर किंग्स केकेआर के सामने होगी तो रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी।
सीएसके और केकेआर के बीच मुकाबलों में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 और लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 मैच जीते हैं। वहीं, चेपौक में चेज करते हुए केकेआर ने 3 मैच जीते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने होम ग्राउंड पर 66 मैच खेले हैं। इसमें से सीएसके ने 48 में विजय प्राप्त की है और 18 बार हार का मुंह देखना पड़ा है।
हालांकि, केकेआर का हालिया फॉर्म लाजवाब रहा है। बोलिंग और बैटिंग में टीम का एक अलग रंग देखने को मिल रहा है। ऐसे में चेन्नई को अलग रणनीति के साथ मैदान पर आना होगा।