PBKS vs SRH: पंजाब के शेर क्या हो जाएंगे हैदराबाद के आगे ढेर?


By Shivansh Shekhar09, Apr 2024 11:51 AMnaidunia.com

पंजाब बनाम हैदराबाद

आज आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर में खेला जाएगा।

दोनों की जीत

दोनों ही टीमों ने अपनी पिछली मैचों में जीत का स्वाद चखा है। ऐसे में शिखर धवन के पंजाब और पैट कमिंस के हैदराबाद के हौसले बुलंद होंगे।

हेड टू हेड आंकड़े

पंजाब और हैदराबाद के हेड टू हेड आंकड़े की बात करें तो सनराइजर्स कई गुणा ज्यादा ताकतवर नजर आ रही हैं। कुल 14 मैच सनराइजर्स ने जीते हैं और 8 पंजाब को मिली है।

चेज करने में माहिर

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम चेस करने में पंजाब के सामने माहिर है। कुल 8 बार चेज करते हुए इस टीम के नाम 6 जीत दर्ज हो चुकी है।

पिछले 5 मैचों का प्रदर्शन

दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों में हैदराबाद ने 2 और पंजाब ने 2 पर कब्जा किया है। जिसमें पंजाब का सबसे हाईएस्ट स्कोर 211 रन है।

हैदराबाद की बल्लेबाजी

इसके अलावा हैदराबाद का हाईएस्ट टोटल 212 रन और सबसे लोएस्ट स्कोर 114 रन। इस नए स्टेडियम में दोनों टीमें पहली बार आमने सामने होंगी।

केवल 1 मैच

पंजाब में स्थित इस नवनिर्मित स्टेडियम में केवल 1 ही मुकाबले खेले गए हैं जिसमे पंजाब ने ही दिल्ली कैपिटल को 4 विकेट से हराया था।

कौन मारेगा बाजी?

ऐसे में इस बड़े मुकाबले में दोनों ही टीमें जीत दर्ज करना चाहेगी। साथ ही दोनों टीमों के खिलाड़ी काफी ज्यादा फिट और फॉर्म में हैं।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

KKR vs CSK: सीएसके ने ठंडी की केकेआर के रनों की गर्मी