आईपीएल 2024 वैसे तो बल्लेबाजों के लिए रहा है क्योंकि इस बार रनों की बरसात सभी मैचों में देखने को मिल रही है। कई रिकॉर्ड भी टूट चुके हैं।
वहीं, गेंदबाजी में बात करें तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से नाम में दम करके रखा है। साथ ही पर्पल कैप रेस में आगे निकल गए हैं।
आईपीएल 2024 का सीजन अपने चरम पर है और कई गेंदबाजों ने गदर मचा कर रख दिया है। आइए आपको अब तक का पर्पल कैप लीडर बोर्ड के बारे में जानकारी देते हैं।
भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह ने पांच मैचों में 11.90 की औसत से 10 विकेट चटका चुके हैं और पर्पल कैप की रेस में एक नंबर पर पहुंच गए हैं।
राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल भी बुमराह के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं और उन्होंने भी 13.20 की औसत से 5 मैचों में 10 विकेट लिए हैं।
मुस्तफिजुर रहमान के नाम भी पर्पल कैप आया था लेकिन फिलहाल वो सीएसके के लिए खेलते हुए 14.22 की औसत से 8 विकेट लिए हैं।
पंजाब किंग्स के तेज बाएं हाथ के गेंदबाज अर्शदीप सिंह इस सूची में चौथे स्थान पर विराजमान हैं। इस युवा तेज गेंदबाज ने 4 मैचों में 20 की औसत से 8 विकेट लिए हैं।
इस साल भी गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। मोहित ने 6 मैचों में 27 की औसत से 8 विकेट लिए हैं।