IPL 2024 पर्पल कैप की रेस में आगे हो चूका है यह यॉर्कर किंग


By Shivansh Shekhar13, Apr 2024 04:17 PMnaidunia.com

आईपीएल 2024 में तूफान

आईपीएल 2024 वैसे तो बल्लेबाजों के लिए रहा है क्योंकि इस बार रनों की बरसात सभी मैचों में देखने को मिल रही है। कई रिकॉर्ड भी टूट चुके हैं।

बुमराह हुए आगे

वहीं, गेंदबाजी में बात करें तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से नाम में दम करके रखा है। साथ ही पर्पल कैप रेस में आगे निकल गए हैं।

पर्पल कैप की रेस

आईपीएल 2024 का सीजन अपने चरम पर है और कई गेंदबाजों ने गदर मचा कर रख दिया है। आइए आपको अब तक का पर्पल कैप लीडर बोर्ड के बारे में जानकारी देते हैं।

जसप्रीत बुमराह

भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह ने पांच मैचों में 11.90 की औसत से 10 विकेट चटका चुके हैं और पर्पल कैप की रेस में एक नंबर पर पहुंच गए हैं।

युजवेंद्र चहल

राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल भी बुमराह के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं और उन्होंने भी 13.20 की औसत से 5 मैचों में 10 विकेट लिए हैं।

मुस्तफिजुर रहमान

मुस्तफिजुर रहमान के नाम भी पर्पल कैप आया था लेकिन फिलहाल वो सीएसके के लिए खेलते हुए 14.22 की औसत से 8 विकेट लिए हैं।

अर्शदीप सिंह

पंजाब किंग्स के तेज बाएं हाथ के गेंदबाज अर्शदीप सिंह इस सूची में चौथे स्थान पर विराजमान हैं। इस युवा तेज गेंदबाज ने 4 मैचों में 20 की औसत से 8 विकेट लिए हैं।

मोहित शर्मा

इस साल भी गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। मोहित ने 6 मैचों में 27 की औसत से 8 विकेट लिए हैं।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

रोहित शर्मा के आईपीएल करियर से जुड़ी दिलचस्प बातें