मुश्किल लग रही RCB की प्लेऑफ की राह, जीतने होंगे इतने मैच


By Prakhar Pandey03, Apr 2024 11:48 AMnaidunia.com

आरसीबी के लिए प्लेऑफ

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में आरसीबी को हार मिली है। आइए जानते है प्लेऑफ क्वालीफाई करने के लिए आरसीबी को कितने मैच जीतने होंगे?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एलएसजी के खिलाफ इस टूर्नामेंट में अपनी तीसरी हार देखी है। इससे पहले आरसीबी को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों भी हार झेलनी पड़ी थी।

4 में से 3 हार

आरसीबी को 4 मैचों में से 3 में हार मिली है। एकमात्र मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 विकेटों से जीता था।

बॉलिंग डिपार्टमेंट

बॉलिंग डिपार्टमेंट में आरसीबी हर साल की तरह इस साल भी कमजोर लग रही है। इस टीम के पास भले ही हाई प्रोफाइल बल्लेबाज और पर गेंदबाजी में यह टीम काफी पीछे रहती है।

प्लेऑफ की राह

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए प्लेऑफ की राह आसान नहीं होने वाली है। हर टीम इस टूर्नामेंट में 14-14 मैच खेलेगी, जिसमें आरसीबी के अभी 10 मुकाबले बचे है।

10 मुकाबले बाकी

शुरुआती 4 मुकाबलों में से 3 में हार के बाद आरसीबी को आने वाले सभी मैचों में अच्छा परफॉर्म करना होगा। बचे 10 में से कम से कम 8 से 9 मुकाबले जीतने पर ही आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है।

14 मुकाबले

14 मुकाबलों में आरसीबी ने अब तक सिर्फ 4 मैच ही खेले है। 4 में से 1 जीत के साथ आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर है।

अगला मुकाबला

आरसीबी अपना अगला मैच 6 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के साथ खेलने वाली है। यह मैच सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेला गया था।

अगर आपको आरसीबी के प्लेऑफ से जुड़ी यह स्टोरी पसंद आई तो ऐसी ही खेल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज