कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को कड़े प्रतिद्वंदी के रुप में जाना जाता है। दोनों टीमें जब भी भिड़ती है तो मैच का हाइप सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। आइए जानते है आमने-सामने कैसा रहा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड?
आईपीएल 2024 का 10वां मैच आज कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाने वाला है।
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हमेशा से कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। दोनों ही टीमें एक-दूसरे के खिलाफ पूरे दमखम से उतरती है।
आरसीबी और केकेआर के बीच साल 2023 में खेला गया आखिरी मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम रहा था। केकेआर के 200 रनों के जवाब में आरसीबी 179 रन ही बना सकी थी।
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आमने सामने 32 मैच खेले थे। दोनों टीमों के आज तक एक भी मैच बेनतीजा नहीं रहे।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने केकेआर के खिलाफ 32 में से 14 मैच जीते है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आरसीबी का हाईएस्ट स्कोर 213 रन रहा है। वहीं लोएस्ट स्कोर 49 रन रहा है।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आरसीबी के खिलाफ 32 में से 18 मुकाबले जीते है। आरसीबी के खिलाफ केकेआर का हाईएस्ट स्कोर 222 रन रहा है। वहीं लोएस्ट स्कोर 84 रन रहा है।
आरसीबी के विराट कोहली और केकेआर के गौतम गंभीर के बीच होने वाली कहासुनी की वजह से मैच रोमांचक हो जाता है। इस बार दोबारा गौतम गंभीर मेंटर के तौर पर केकेआर के साथ जुड़ चुके है।
अगर आपको आईपीएल रिकॉर्ड से जुड़ी यह स्टोरी पसंद आई तो ऐसी ही खेल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com