Narak Chaturdashi: क्या इस बार एक ही दिन है नरक चतुर्दशी और दिवाली?


By Sahil06, Nov 2023 05:42 PMnaidunia.com

दिवाली का त्योहार

दिवाली का पर्व पांच दिन तक मनाया जाता है। धनतेरस से शुरू होकर यह त्योहार भाई दूज तक चलता है। इस साल दीपावली 12 नवंबर को मनाई जाएगी।

नरक चतुर्दशी

नरक चौदस या नरक चतुर्दशी का त्योहार हर साल कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। इसी दिन छोटी दिवाली का त्योहार भी मनाया जाता है।

इस दिन है नरक चतुर्दशी

पंचांग के मुताबिक, इस साल नरक चौदस 12 नवंबर यानी दीपावली के दिन ही है। हिंदू धर्म में नरक चतुर्दशी को बेहद खास माना जाता है।

नरक चतुर्दशी का त्योहार

नरक चतुर्दशी की तिथि 11 नवंबर की दोपहर से लग जाएगी और 12 नवंबर यानी दिवाली वाले दिन तक चलेगी। पंचांग के अनुसार, 12 नवंबर को यह पर्व मनाना ज्यादा शुभ रहेगा।

मां लक्ष्मी का आगमन

धार्मिक मान्यता है कि नरक चतुर्दशी के दिन घर में माता लक्ष्मी का आगमन होता है। इसके साथ ही, नकारात्मकता का प्रभाव भी कम हो जाता है।

छोटी दिवाली

छोटी दिवाली के दिन नरक चतुर्दशी मनाने की वजह पौराणिक कथाओं में बताई गई है। मान्यता के अनुसार, इस दिन श्रीकृष्ण ने राक्षस नरकासुर का वध किया था।

परंपरा हुई शुरू

नरकासुर को मारने के बाद भगवान कृष्ण ने 16 हजार महिलाओं को कैद से बाहर निकाला था। इसके बाद से ही, छोटी दिवाली के दिन नरक चतुर्दशी मनाने की परंपरा शुरू हुई थी।

यमराज के लिए दीपक

नरक चतुर्दशी के दिन दीपक जलाने की परंपरा भी है। धार्मिक ग्रंथों में बताया गया है कि इस दिन यमराज के नाम का दीपक जलाने से अकाल मृत्यु का खतरा दूर हो जाता है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

केतु दोष से बचना है तो अपनाएं ये तरीके