गर्मियों में स्किन की एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है, क्योंकि गर्मी में पसीना, धूल और ऑयल से स्किन के पोर्स बंद हो सकते हैं। ऐसे में फेशियल स्टीम लेना फायदेमंद होता है या नहीं? ये सवाल कई लोगों के दिमाग में जरूर आता होगा। आइए जानें कि गर्मियों में फेशियल स्टीम लेना चाहिए या नहीं।
गर्मियों में फेशियल स्टीम लेना फायदेमंद होता है। इससे चेहरे के पोर्स ओपन होते हैं, जिससे स्किन की गंदगी और ऑयल आसानी से बाहर निकल जाता है।
फेशियल स्टीम लेने से स्किन सॉफ्ट होती है, जिससे ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स आसानी से हट सकते हैं।
सही तरीके से फेशियल स्टीम लेने से स्किन मॉइस्चराइज होती है और स्किन की ड्राईनेस कम करने में मदद मिलती है।
गर्मियों में जरूरत से ज्यादा स्टीम लेने से स्किन ड्राई और सेंसिटिव हो सकती है। इससे स्किन में जलन और रेडनेस की दिक्कत हो सकती है।
जिन लोगों की स्किन बहुत ऑयली होती है, उनको बार-बार स्टीम लेने से ऑयल सिक्रीशन बढ़ सकता है, जिससे पिंपल्स की दिक्कत बढ़ सकती है।
गर्मियों में फेशियल स्टीम हफ्ते में सिर्फ 1 से 2 बाल लेना फायदेमंद होता है, लेकिन ज्यादा देर तक स्टीम न लें इससे स्किन में दिक्कत हो सकती है।
गर्मियों में स्टीम लेना सही होता है, सही तरीके से स्टीम लें और मुंह को ठंडे पानी से वॉश करें। इस तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए naidunia.com पर क्लिक करें।