खोया हुआ सोना शुभ या अशुभ?


By Ayushi Singh14, May 2025 12:28 PMnaidunia.com

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सोने का खोने से आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है और इसे अपशगुन भी माना जाता है। आइए जानते हैं कि खोया हुआ सोना शुभ या अशुभ-

सेहत संबंधी परेशानी

अगर सोने की अंगूठी कहीं खो जाती है तो इसे अशुभ माना जाता है और इसका असर सीधा सेहत पर पड़ता है।

व्यक्ति का अपमान

माना जाता है कि अगर नाक की नथ कहीं खो जाती है तो इससे व्यक्ति को अपमान का सामना करना पड़ता है।

मिलते हैं अशुभ समाचार

वहीं, दूसरी ओर कान की बाली या अन्य आभूषण खो जाते हैं तो यह अशुभ समाचार मिलने का संकेत समझा जाता है।

घर के बाहर सोना मिलना

अगर घर के बाहर सोना मिलता है तो इसे घर में उठाकर नहीं लाना चाहिए। सोना खोने से बृहस्पति ग्रह कमजोर होने लगता है।

धन हानि का संकेत

अगर कहीं सड़क पर गिरा हुआ सोना मिलता है तो इससे धन हानि का सामना करना पड़ता है और इससे आर्थिक स्थिति कमजोर होती है।

बढ़ती है परेशानियां

कहा जाता है कि अगर कहीं सोना खो जाता है तो इससे जीवन में परेशानियां बढ़ने लगती है और तनाव होने लगता है।

खोया हुआ सोना मिलना अशुभ माना जाता है। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

ज्येष्ठ माह में करें तुलसी के ये उपाय, बदल जाएगी किस्मत