डायबिटीज की समस्या में नाशपाती खानी चाहिए या नहीं?


By Arbaaj20, Aug 2024 02:46 PMnaidunia.com

डायबिटीज के रोगियों को किसी भी चीज के खानपान का ध्यान से करना चाहिए। गलत चीजों का खाने से ब्लड शुगर तुरंत बढ़ जाता है। आइए जानते है कि डायबिटीज में नाशपाती खाना चाहिए या नहीं?

डायबिटीज

इसको लोग ब्लड शुगर के नाम से भी जानते हैं, जो कि लाइफस्टाइल से जुड़ी हुई है। जब व्यक्ति गलत खानपान करता है, तो डायबिटीज बढ़ता है।

नाशपाती

नाशपाती एक गुणकारी फल माना जाता है यानी इसमें कई पोषक तत्व पाए जाते है, जो सेहत के लिए लाभकारी साबित होता है।

डायबिटीज में नाशपाती

अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं, तो नाशपाती का सेवन कर सकते है। दरअसल, इसमें कई पोषक तत्व होते हैं, जो डायबिटीज को कंट्रोल में करती है।

नाशपाती में फाइबर

नाशपाती डायबिटीज के रोगियों के लिए इसलिए फायदेमंद होता है, क्योंकि इसमें फाइबर की प्रचुर मात्रा पाई जाती है।

नाशपाती ग्लाइसेमिक इंडेक्स

नाशपाती में लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स होता है, जो कार्बोहाइड्रेट को ब्लड शुगर में अवशोषित होने की प्रक्रिया को धीमा करता है।

खाली पेट खाएं

डायबिटीज के मरीज वैसे तो नाशपाती कभी भी खा सकते है, लेकिन खाली पेट खाना ज्यादा फायदेमंद होगा। इसलिए रोज 1 नाशपाती खाएं।

हेल्थ से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

घुटनों से कट-कट की आवाज किस विटामिन की कमी से आती है?