भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 जनवरी 2025 से सिडनी में आखिरी टेस्ट मैच होगा। इस मैच के लिए भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने यह कंफर्म नहीं बताया है कि कप्तान रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं।
टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गंभीर ने कई सवालों के जवाब दिए हैं। उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी है कि वो आकाश दीप इंजरी के चलते पांचवें टेस्ट मिस करेंगे।
जब गंभीर से रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट मैच खेलने को लेकर सवाल पूछा गया तो गंभीर ने उनका खेलने की कन्फर्मेशन नहीं दी। उन्होंने कहा कि अभी प्लेइंग-11 तय नहीं हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवें टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गौतम गंभीर ने कई सवाल पूछे गए, जिसका क्रिकेटर ने जवाब दिया।
जब एक रिपोर्टर ने गंभीर से पूछा कि कप्तान टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्यों नहीं पहुंचे, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में ये परंपरा रही है। इसपर गंभीर ने कहा कि रोहित के साथ सब कुछ अच्छा है।
जब गंभीर से पूछा गया कि क्या रोहित सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में शामिल होंगे? इसपर गंभीर ने कहा कि हम विकेट को देखने जा रहे हैं, इसकी घोषणा कल होगी।
गंभीर ने रोहित शर्मा के पांचवें टेस्ट में प्लेइंग-11 में हिस्सा होने पर जवाब नहीं दिया। जिसके बाद ये अटकलें लगाई जा रही है कि गंभीर-रोहित के बीच सब कुछ ठीक नहीं हैं।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए रोहित के बल्ले से रन नहीं बरसें। वह तीन टेस्ट मैचों में सिर्फ 31 रन ही बना पाएं।
इसी तरह की स्पोर्ट्स से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com