इशिता दत्ता के ट्रेंडी इयररिंग्स करें हर आउटफिट पर ट्राई


By Shradha Upadhyay01, Mar 2023 01:51 PMnaidunia.com

शानदार अभिनेत्री

टीवी इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत करने वाली इशिता दत्ता आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में धमाल मचा रही हैं।

फैंस दीवाने

एक्ट्रेस की एक्टिंग और लुक्स के फैंस काफी दीवाने हैं। हाल में ईशिता ने दृश्यम 2 में अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी का किरदार निभाया था।

ट्रेंडी ईयर रिंग्स लुक्स

आज हम आपको डीवा के ट्रेंडी ईयर रिंग्स लुक्स दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं।

पर्ल बिग ईयर रिंग

अभिनेत्री का ये पर्ल व्हाइट और ग्रीन मोती बिग ईयर रिंग आप किसी भी इंडियन वियर के साथ कैरी कर सकती हैं।

हूप्स ईयर रिंग

डीवा के ये हूप्स ईयर रिंग आप जींस या ड्रेस किसी के साथ भी पहन सकती हैं।

सिल्वर लुक

किसी भी सिल्वर वर्क ड्रेस के साथ एक्ट्रेस के ये स्मॉल लुक ईयर रिंग बेहद क्लासी लुक देंगे।

झुमकी

झुमकी ईयर रिंग ज्यादातर सबकी पसंद होता है। वही इसको आप किसी भी इंडियन आउटफिट के साथ पेयर कर सकती हैं।

चैन लुक

किसी भी वेस्टर्न वियर के साथ इशिता का ये चैन लुक डेंगल ईयर रिंग आपके लुक को बेहद स्टाइलिश बना देगा।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहे naidunia.com

महज 12 की उम्र में फेमस हुईं ये सोशल मीडिया स्टार