टीवी इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत करने वाली इशिता दत्ता आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में धमाल मचा रही हैं।
एक्ट्रेस की एक्टिंग और लुक्स के फैंस काफी दीवाने हैं। हाल में ईशिता ने दृश्यम 2 में अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी का किरदार निभाया था।
आज हम आपको डीवा के ट्रेंडी ईयर रिंग्स लुक्स दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं।
अभिनेत्री का ये पर्ल व्हाइट और ग्रीन मोती बिग ईयर रिंग आप किसी भी इंडियन वियर के साथ कैरी कर सकती हैं।
डीवा के ये हूप्स ईयर रिंग आप जींस या ड्रेस किसी के साथ भी पहन सकती हैं।
किसी भी सिल्वर वर्क ड्रेस के साथ एक्ट्रेस के ये स्मॉल लुक ईयर रिंग बेहद क्लासी लुक देंगे।
झुमकी ईयर रिंग ज्यादातर सबकी पसंद होता है। वही इसको आप किसी भी इंडियन आउटफिट के साथ पेयर कर सकती हैं।
किसी भी वेस्टर्न वियर के साथ इशिता का ये चैन लुक डेंगल ईयर रिंग आपके लुक को बेहद स्टाइलिश बना देगा।