आंख फड़कने से लेकर पैरों में खुजली होने तक का अर्थ सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है। इसमें उल्लेख है कि इन घटनाओं का जीवन पर क्या असर पड़ता है।
कुछ लोगों के पैर में अचानक खुजली होने लगती है। मान्यता के अनुसार, एक पैर में होने वाली खुजली शुभ होती है तो वहीं दूसरे पैर की खुजली अनहोनी का संकेत देती है।
सामुद्रिक शास्त्र की मानें तो दाएं पैर में खुजली होना शुभ संकेत है। इससे पता चलता है कि आपके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी और आर्थिक तंगी दूर होगी।
धार्मिक मान्यता के अनुसार, दाएं पैर में होने वाली खुजली को शुभ माना जाता है। इसका मतलब निकलता है कि आपको बेहद जल्द धन लाभ हो सकता है।
अगर आपके पैर में अचानक खुजली होती है तो घबराने की बात नहीं है। यह भी काफी हद तक एक शुभ संकेत है। इसके बाद आप यात्रा पर जा सकते हैं।
सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक, बाएं पैर में होने वाली खुजली को अशुभ माना जाता है। इससे पता चलता है कि आपकी जिंदगी में कोई अनहोनी होने वाली है।
उल्टे पैर में अचानक होने वाली खुजली का अर्थ निकलता है कि कोई अशुभ घटना हो सकती है। बाएं पैर में खुजली होने वाले दिन आपको सावधान रहना चाहिए।
खासकर बाएं पैर में खुजली होने पर किसी यात्रा में न जाएं। अगर आप जाते हैं तो संभावना है कि कोई दुर्घटना आपके साथ घटित हो सकती है।