बालों की खुजली कैसे खत्म करें?


By Arbaaj03, Jul 2024 04:00 PMnaidunia.com

गर्मियों में इंसान को केवल पेट से जुड़ी ही समस्या नहीं होती है बल्कि बालों से जुड़ी भी होती हैं। अक्सर देखा जाता है कि गर्मियों में लोगों के बालों में खुजली की समस्या होती है।

बालों की खुजली

बालों में गंदगी जाने या फिर बालों की सही से देखरेख न करने से खुजली की समस्या होने लगती है। अगर आपके सिर में खुजली हो रही है, तो घरेलू उपाय से निजात पाया जा सकता है।

घरेलू उपाय

घरेलू उपाय बेहद ही कारगर साबित होते है। बालों की खुजली से निपटने के लिए आप कुछ शानदार घरेलू उपाय का सहारा ले सकते है।

दही लगाएं

बालों की खुजली को मिटाने के लिए दही का इस्तेमाल करना चाहिए। दही से बालों की मालिश करें, क्योंकि दही में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं।

प्याज का रस लगाएं

बालों के लिए प्याज का रस काफी फायदेमंद माना जाता है। इसको अगर हफ्ते में 2 बार लगाएं, तो बालों की खुजली से निजात पाया जा सकता है।

कपूर और नारियल तेल लगाएं

बालों की खुजली को खत्म करने के लिए नारियल तेल में कपूर मिलाकर लगाएं, क्योंकि इसको लगाने से इंफेक्शन दूर होता है।

नींबू का रस लगाएं

बालों में खुजली होने पर नींबू का रस भी लगाया जा सकता है। नींबू के रस से बालों की 10-15 मिनट तक मालिश करें।

लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

पैरों में सूजन होने पर कौन सा तेल लगाना चाहिए?