Jahnvi Kapoor की बोल्डनेस पड़ जाती है बड़ी-बड़ी हसीनाओं पर भारी


By Shivansh Shekhar15, Sep 2023 06:56 PMnaidunia.com

बोल्डनेस में आगे हैं जाह्नवी

अपने हुस्न का दीदार कराने में जाह्नवी कपूर थोड़ी भी पिछे नहीं रहती हैं। आए दिन वो बिकनी और टू पीस में सोशल मीडिया पर फोटो डालती रहती हैं।

सिजलिंग अवतार

रंग-बिरंगे कपड़ों से लेकर एक्ट्रेस जाह्नवी टू पीस में भी पूरी तरह सिजलिंग अवतार में नजर आती हैं और छा जाती हैं।

ढाती हैं कहर

जाह्नवी छोटे ड्रेसेज में फैंस के ऊपर कहर ढाहने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। समुद्र किनारे अक्सर वो दिखाई देती रहती हैं।

स्टाइल में जाह्नवी

हरेक फोटो में जाह्नवी का स्टाइल देखने लायक रहता है। फैंस उसपर जमकर लाईक और कमेंट करते हैं। कई बार तो तो वो ट्रोल भी हो जाती हैं।

हर कपड़े में जंचती हैं

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर पर हरेक कपड़े खूब जंचते हैं उनके अलग-अलग पोज पर फैंस के अनोखे कमेंट्स देखने को मिलते हैं।

हर कपड़े में जंचती हैं

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर पर हरेक कपड़े खूब जंचते हैं उनके अलग-अलग पोज पर फैंस के अनोखे कमेंट्स देखने को मिलते हैं।

सबसे जुदा हैं अंदाज

बॉलीवुड इंडस्ट्री में जाह्नवी का अंदाज और बोल्डनेस बड़ी से बड़ी हसीनाओं को मात दे देती हैं। उनकी अदाएं फैंस को दीवाना बना देती है।

ब्लैक कलर में बवाल

जाह्नवी ब्लैक कलर की ड्रेस में भी बवाल लगती हैं। वो काफी ज्यादा सिजलिंग पोज देती हैं और फैंस को अपने बस में कर लेती हैं।

कातिलाना लुक

एक्ट्रेस का कातिलाना लुक आपको भी बेचैन कर देगा। सोशल मीडिया पर जाह्नवी का खुमार फैंस के सर चढ़कर बोलता है।

फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Ayushmann Khurrana की इन बातों से आप होंगे अनजान