बेधड़क से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली जाह्नवी लाखों दिलों पर राज करती है। एक्ट्रेस का अपनी फिटनेस के प्रति समर्पण लाजवाब है। आइए जानते हैं एक्ट्रेस के सैसी फिगर का राज।
जाह्नवी के कातिलाना फिगर से फैंस से नजरें हटा पाना नामुमकिन सा लगता है। एक्ट्रेस के सैसी फिगर पर हर आउटफिट काफी शानदार दिखता है।
जाह्नवी अपनी लाइफ में काफी ज्यादा बिजी रहती है। फिल्म की शूटिंग से लेकर विज्ञापनों की एंडोर्समेंट तक एक्ट्रेस का शेड्यूल काफी बिजी होता है। इसके अलावा फिल्म रिलीज के दौरान एक्ट्रेस फिल्म के प्रमोशन में भी बिजी रहती है।
अपने खानपान का जाह्नवी खास ख्याल रखती है। एक्ट्रेस अपने दिन की शुरुआत ब्रेकफास्ट के साथ करती है और दिन भर जरूरत के हिसाब से खूब पानी पीती है।
एक्ट्रेस अपने स्लिम और स्टनिंग फिगर के लिए रोजाना जिम में घंटों पसीना बहाती है। एक्ट्रेस आए दिन अपनी जिम की फोटो और रील्स अपने इंस्टा पर शेयर करती रहती है।
जिम में पसीना बहाने के अलावा एक्ट्रेस योग करना भी काफी पसंद करते है। अपने टाइट शेड्यूल से समय निकालकर एक्ट्रेस योग भी करती है।
जाह्नवी कितनी भी बिजी हो लेकिन अपने लंच और डिनर में जल्दी लापरवाही नहीं करती है। एक्ट्रेस अपने लंच में पालक और ग्रिल्ड चिकन जबकि डिनर में सिर्फ सूप लेती है।
एक्ट्रेस जल्द ही मिस्टर और मिसेज माही में नजर आने वाली है। इसके अलावा जाह्नवी जूनियर एनटीआर के साथ देवरा में भी नजर आने वाली हैं।