जाह्नवी कपूर के सैसी फिगर का ये है राज


By Prakhar Pandey27, Nov 2023 04:33 PMnaidunia.com

जाह्नवी कपूर

बेधड़क से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली जाह्नवी लाखों दिलों पर राज करती है। एक्ट्रेस का अपनी फिटनेस के प्रति समर्पण लाजवाब है। आइए जानते हैं एक्ट्रेस के सैसी फिगर का राज।

कातिलाना फिगर

जाह्नवी के कातिलाना फिगर से फैंस से नजरें हटा पाना नामुमकिन सा लगता है। एक्ट्रेस के सैसी फिगर पर हर आउटफिट काफी शानदार दिखता है।

बिजी शेड्यूल

जाह्नवी अपनी लाइफ में काफी ज्यादा बिजी रहती है। फिल्म की शूटिंग से लेकर विज्ञापनों की एंडोर्समेंट तक एक्ट्रेस का शेड्यूल काफी बिजी होता है। इसके अलावा फिल्म रिलीज के दौरान एक्ट्रेस फिल्म के प्रमोशन में भी बिजी रहती है।

खानपान का ध्यान

अपने खानपान का जाह्नवी खास ख्याल रखती है। एक्ट्रेस अपने दिन की शुरुआत ब्रेकफास्ट के साथ करती है और दिन भर जरूरत के हिसाब से खूब पानी पीती है।

फिटनेस फ्रीक

एक्ट्रेस अपने स्लिम और स्टनिंग फिगर के लिए रोजाना जिम में घंटों पसीना बहाती है। एक्ट्रेस आए दिन अपनी जिम की फोटो और रील्स अपने इंस्टा पर शेयर करती रहती है।

योग की शौकीन है एक्ट्रेस

जिम में पसीना बहाने के अलावा एक्ट्रेस योग करना भी काफी पसंद करते है। अपने टाइट शेड्यूल से समय निकालकर एक्ट्रेस योग भी करती है।

डाइट में नहीं करती लापरवाही

जाह्नवी कितनी भी बिजी हो लेकिन अपने लंच और डिनर में जल्दी लापरवाही नहीं करती है। एक्ट्रेस अपने लंच में पालक और ग्रिल्ड चिकन जबकि डिनर में सिर्फ सूप लेती है।

अपकमिंग प्रोजेक्ट

एक्ट्रेस जल्द ही मिस्टर और मिसेज माही में नजर आने वाली है। इसके अलावा जाह्नवी जूनियर एनटीआर के साथ देवरा में भी नजर आने वाली हैं।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Dunki Vs Salaar से पहले भी क्लैश का सामना कर चुके हैं शाहरुख, ऐसा रहा रिकॉर्ड