जन्माष्टमी के दिन कान्हा जी की पूजा कैसे करें?


By Ayushi Singh06, Aug 2024 05:15 PMnaidunia.com

जन्माष्टमी के पर्व पर भगवान श्री कृष्ण जी के बाल स्वरूप की पूजा करने का बहुत ज्यादा महत्व माना गया है। इस पर्व को सभी जगह बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। आइए जानते हैं कि जन्माष्टमी के दिन कान्हा जी की पूजा कैसे करें-

करें अभिषेक

इस दिन लड्डू गोपाल जी को दक्षिणावर्ती शंख में पंचामृत डालकर उनका अभिषेक करें। साथ ही कान्हा जी को उनकी प्रिय वस्तुएं जैसे मोर पंख और बांसुरी अर्पित करें।

करें स्थापित

एक चौकी पर साफ़ कपड़ा बिछाएं और लड्डू गोपाल को स्थापित करें।पूजा की थाली में जल, कुमकुम, चंदन, धूप, आरती का दीपक और फूल रखें।

करें तैयार

इस दिन लड्डू गोपाल को नए कपड़े पहनने चाहिए और एक बच्चे की तरह तैयार करना चाहिए। इससे वह अधिक प्रसन्न होते हैं।

करें भजन

इस दिन घर में भजन और कीर्तन करने का विशेष महत्व है। ऐसा करने से कान्हा प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा बनाए रखते हैं।

करें ध्यान

इस दिन अंत में क्षमा प्रार्थना करें और कान्हा जी का ध्यान करने से मन को शांति मिलती है। इसके साथ ही, सारी मनोकामनाएं भी पूरी होती है।

तैयार करें भोग

भोग की थाली तैयार करें जिसमें पंचामृत, पंजीरी, नारियल की मिठाई, फल या इच्छा अनुसार कोई भी भोग रखें।

ऐसे जन्माष्टमी के दिन कान्हा जी की पूजा कर सकते हैं। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

Nag Panchami 2024: नाग देवता को कैसे खुश करें?