जन्माष्टमी के पर्व पर भगवान श्री कृष्ण जी के बाल स्वरूप की पूजा करने का बहुत ज्यादा महत्व माना गया है। इस पर्व को सभी जगह बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। आइए जानते हैं कि जन्माष्टमी के दिन कान्हा जी की पूजा कैसे करें-
इस दिन लड्डू गोपाल जी को दक्षिणावर्ती शंख में पंचामृत डालकर उनका अभिषेक करें। साथ ही कान्हा जी को उनकी प्रिय वस्तुएं जैसे मोर पंख और बांसुरी अर्पित करें।
एक चौकी पर साफ़ कपड़ा बिछाएं और लड्डू गोपाल को स्थापित करें।पूजा की थाली में जल, कुमकुम, चंदन, धूप, आरती का दीपक और फूल रखें।
इस दिन लड्डू गोपाल को नए कपड़े पहनने चाहिए और एक बच्चे की तरह तैयार करना चाहिए। इससे वह अधिक प्रसन्न होते हैं।
इस दिन घर में भजन और कीर्तन करने का विशेष महत्व है। ऐसा करने से कान्हा प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा बनाए रखते हैं।
इस दिन अंत में क्षमा प्रार्थना करें और कान्हा जी का ध्यान करने से मन को शांति मिलती है। इसके साथ ही, सारी मनोकामनाएं भी पूरी होती है।
भोग की थाली तैयार करें जिसमें पंचामृत, पंजीरी, नारियल की मिठाई, फल या इच्छा अनुसार कोई भी भोग रखें।
ऐसे जन्माष्टमी के दिन कान्हा जी की पूजा कर सकते हैं। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM