श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर भक्तों में अलग ही स्तर का हर्षों उल्लास रहता है। आइए जानते है जन्माष्टमी के मौके पर तुलसी से जुड़े कुछ ऐसे उपायों के बारे में जिससे आपके धन-दौलत में बढ़ोतरी हो सकती है।
तुलसी का पौधा हिंदू धर्म में बेहद शुभ माना जाता हैं। जन्माष्टमी के मौके पर तुलसी से जुड़ी उपाय करने भर से आपकी तिजोरी हमेशा धन से भरी रहेगी।
मान्यता है कि श्री कृष्ण को तुलसी अति प्रिय हैं। इसका उपयोग कृष्ण जी को लगाए जाने वाले भोग में भी उन्हें प्रसन्न करने के लिए किया जाता है।
जन्माष्टमी के दिन अपने जीवन की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए तुलसी मां के सामने श्रीकृष्ण के चार नाम गोविंद, गोपाल, दामोदर और देवकीनंदन पुकारे और ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप करें।
श्री कृष्ण के प्रिय भोग माखन मिश्री में तुलसी का पत्ता डालकर उन्हें अर्पित करें। ऐसा करने से गोविंद प्रसन्न होंगे और आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।
जन्माष्टमी के दिन तुलसी के पेड़ के सामने दीपक जलाएं और 11 बार उसकी परिक्रमा करें। इस उपाय से घर में सुख समृद्धि आती है।
अगर आप अपनी नौकरी से परेशान चल रहे हैं तो जन्माष्टमी के दिन तुलसी मां को लाल कपड़ा चढ़ाए। जल्द ही आपकी समस्या का समाधान होगा।
जन्माष्टमी के दिन श्री कृष्ण को चढ़ाने वाले सभी भोग में तुलसी पात्र अवश्य डालें। तुलसी के पत्तों को पवित्रता का प्रतीक माना जाता है।