OTT Trending: 2024 के दूसरे हफ्ते रिलीज होंगी ये शानदार सीरीज-फिल्में


By Arbaaj08, Jan 2024 04:22 PMnaidunia.com

ओटीटी

भारत में सिनेमा के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का भी क्रेज बढ़ता जा रहा हैं। ऐसे में ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों और सीरीज का फैंस को ब्रेसबी से इंतजार होता हैं।

दूसरा हफ्ता

साल 2024 का दूसरा हफ्ता ओटीटी पर एक से एक शानदार फिल्मों और सीरीज से शुरु होने वाला है। आइए जानते है कौन-कौन सी प्लेटफॉर्म पर क्या रिलीज होने वाला है।

किलर सूप

मनोज बाजपेयी की सीरीज किलर सूप 11 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस की कहानी स्वाति शेट्टी पर बेस्ड है, जो एक शेफ है।

इको

सीरीज इको 11 जनवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इको में चार्ली कॉक्स डेयरडेविल के रोल में दिखेंगे।

जर्नी

जनवरी के दूसरे सप्ताह के 12 जनवरी को जर्नी सोनी लिव पर रिलीज होने को तैयार है। बता दें कि जर्नी एक बंगाली सीरीज है।

द लेजेंड ऑफ हनुमान सीजन 3

12 जनवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर द लेजेंड ऑफ हनुमान सीजन 3 स्ट्रीम होगी। इस शो में भगवान हनुमान के बारे में दिखाया जाएगा।

किलर्स ऑफ द फ्लावर मून

फिल्म किलर्स ऑफ द फ्लावर मून भी 12 जनवरी को एप्पल स्टोर पर रिलीज होगी। फिल्म अमेरिकी महाकाव्य पश्चिमी अपराध पर आधारित है।

मनोरंजन की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

इन स्टार्स के दमदार कैमियो ने फिल्म में डाल दी जान