जापान के लोगों की स्किन काफी ग्लोइंग और मुलायम होती है क्योंकि जापानी अपनी स्किन की अच्छे से देखभाल करते है।
आज हम आपको जापान का घरेलू उपाय बताएंगे जिसकी मदद से जापानी अपनी स्किन को ग्लोइंग बनते है। स्किन पर जापानी चावल का लेप और पानी का इस्तेमाल करते है।
ग्लोइंग स्किन के लिए आपको सबसे पहले चावल का लेप बनाना होगा उसके लिए 3 कप पानी में 1 कप चावल डालकर उबाल लें। चावल तैयार होने के बाद पके हुए चावल को पीसकर फ्रिज में रखें।
उसी चावल में से जो पानी निकला होगा उसको भी फ्रिज में अच्छे से रख दें क्योंकि दोनों का ही स्किन पर इस्तेमाल होगा।
अब अगले दिन फ्रिज से चावल को निकल लें उसे पीसकर अपने चेहरे पर लगाएं। चावल के लेप को कम से कम 20 मिनट तक लगा रहने दें।
जब लेप को लगाएं 20 मिनट हो जाए, तो ठंडे पानी की मदद से चेहरे को अच्छी तरह से बिल्कुल साफ कर लेना है।
अब फ्रिज से चावल का पानी निकल लें और उसे रुई की मदद से स्किन पर लगाएं। चावल के पानी का इस्तेमाल टोनर की तरह करें।
चावल पानी लगाने के बाद साफ पानी से चेहरे को धोएं। उसके बाद स्किन पर किसी अच्छे क्रीम या मॉइश्चराइजर लगा लें।
जापानी ग्लो पाने के लिए इस तरह चावल का इस्तेमाल करना चाहिए। लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ