चमेली का फूल वैदिक काल से ही एक पसंदीदा, प्रतिष्ठित और त्योहारों का अभिन्न हिस्सा रहा है।
चमेली को अंग्रेजी में जैस्मिन कहते हैं। यह अरबी शब्द यास्मीन से आया है, जिसका अर्थ है ईश्वर का उपहार।
पूरे दक्षिण एशिया में पाए जाने वाले चमेली के फूल का विभिन्न तरीकों से उपयोग किया जाता है।
ये फूल वसंत ऋतु में खिलते हैं और इनकी मीठी सुगंध से आस-पास का माहौल जीवंत हो उठता है।
मान्यता है कि चमेली के फूल प्रेम के देवता कामदेव के प्रेमबाण में शामिल पांच फूलों में से एक है।
इनकी खासियत ये है कि इसकी सुगंध सुबह फूलों जैसी और शाम तक फलों जैसी हो जाती है।