ये साल भारतीय सिनेमा के लिए काफी अच्छा साबित होते हुए नजर आ रहा है । इस साल रिलीज हुई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं।
खान शाहरुख खान की फिल्म दुनियाभर में शानदार बिजनेस कर रही है। कमाई के साथ ही फिल्म रिकॉर्ड भी बना रही है।
जवान को रिलीज हुए 2 हफ्ते हो चुके है, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आज भी अच्छी कमाई करती हुई नजर आ रही है। फिल्म भारतीय ही नहीं वर्ल्डवाइड भी जबरदस्त कमाई कर रही है।
शाहरुख खान की फिल्म जवान दुनियाभर में शानदार कमाई कर रही है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ की कमाई कर लिया है।
जवान भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ के आंकड़े को छू चुकी हैं। ये हिंदी सिनेमा की सबसे तेजी से कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।
फिल्म क्रिटिक्स के अनुसार पठान के बाद शाहरुख की जवान भी जल्द ही 1000 करोड़ के क्लब में एंट्री ले सकती हैं।
शाहरुख खान की फिल्म ने केवल 14 दिनों में 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। जवान की टक्कर अब सीधे पठान और गदर 2 होनी है।
फिल्म में शाहरुख खान और नयनतारा के अलावा विजय सेतुपति, योगी बाबा, प्रियामणि, दीपिका पादुकोण और सान्या मल्होत्रा जैसे स्टार्स भी हैं।