Jawan के डायरेक्टर एटली की वाइफ के फैशन सेंस से नहीं हटेंगी निगाहें


By Prakhar Pandey09, Sep 2023 01:17 PMnaidunia.com

जवान

जवान डायरेक्टर एटली अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते है। आइए देखते है एटली की वाइफ के शानदार क्लॉसी लुक्स।

कृष्ण प्रिया

कृष्णा प्रिया साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस है। डीवा ने साल 2014 में फिल्म डायरेक्टर एटली से शादी की थी। दोनों की शादी को 2023 में 9 साल पूरे हो रहे है।

लुक्स

सोशल मीडिया पर कृष्ण प्रिया काफी सक्रिय रहती है। एक्ट्रेस आए दिन एटली के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती है।

खूबसूरत लुक

फोटो में एक्ट्रेस पीच कलर का सूट और सेक्विन दुपट्टा लिए हुए बेहद खूबसूरत लग रही है। एटली और कृष्णा प्रिया दोनों साथ में बेहद खूबसूरत लग रही है।

ब्यूटी इन ब्लैक

ब्यूटी इन ब्लैक

ब्लैक कलर की साड़ी और हाई नेक ब्लाउज में कृष्णा प्रिया हाथ दिखाते हुए बेहद क्यूट लग रही है। कानों में झुमका पहने हुए एक्ट्रेस बेहद ग्लैमरस लग रही है।

सिल्क साड़ी

फोटो में सिल्क साड़ी और हॉफ स्लीव ब्लाउज पहने हुए कृष्णा प्रिया अप्सरा-सी खूबसूरत लग रही है। एक्ट्रेस के इस ट्रेडिशनल लुक में उनकी इयररिंग्स चार चांद लगाने का काम कर रही है।

पर्पल सूट

पर्पल कलर के वी नेक डिजाइन सूट में डीवा बेहद प्यारी लग रही है। गले में नेकलेस पहने और मिनिमल मेकअप लगाए हुए एक्ट्रेस अपने लुक में चार चांद लगाने का काम कर रही हैं।

क्यूट कपल्स

ड्रेसिंग कॉम्बिनेशन के साथ-साथ हर तस्वीर में कृष्णा प्रिया और एटली की शानदार केमिस्ट्री भी देखने को मिलती है। दोनों ही कपल्स एक दूसरे को काफी पसंद करते है।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

फिर शुरू हुआ SRK का गोल्डन एरा, जानें किस साल लगातार हिट हुई थी फिल्में