Sanya Malhotra जैसी फिगर पाने के लिए आजमाएं ये टिप्‍स


By Shivansh Shekhar19, Sep 2023 05:10 PMnaidunia.com

'जवान' की सान्या

हाल ही में शाह रुख खान की फिल्म जवान में सान्या मल्होत्रा नजर आई थीं। उस मूवी में वो एक्शन सीन करते हुए दिखी हैं।

जबरदस्त फिटनेस

एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा एक्टिंग के साथ-साथ अपनी फिटनेस के ऊपर भी काफी ज्यादा मेहनत करती हैं। उनकी फिटनेस कमाल की हैं।

क्या है असली राज?

फैंस भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं कि आखिर इस एक्ट्रेस की फिटनेस के पीछे असली राज क्या है? आइए उसके बारे में जानते हैं।

रखती है फिक्र

सान्या मल्होत्रा को अपनी फिटनेस की काफी ज्यादा फिक्र होती है। उन्होंने फिल्म जवान के लिए कोर स्ट्रेथनिंग, किक बॉक्सिंग और रेसलिंग की ट्रेनिंग ली थीं।

रोप स्किपिंग

एक्ट्रेस अपने वर्कआउट रूटीन में स्किपिंग वेट लिफ्टिंग और स्कवाट्स को शामिल करती हैं जिससे वो फिट रह सकें।

रोप स्किपिंग

एक्ट्रेस अपने वर्कआउट रूटीन में स्किपिंग वेट लिफ्टिंग और स्कवाट्स को शामिल करती हैं जिससे वो फिट रह सकें।

देसी भोजन

सान्या मल्होत्रा की फिटनेस के पीछे देसी भोजन भी एक राज है। वह घर का भोजन करना काफी ज्यादा पसंद करती हैं।

सान्या की डाइट

एक्ट्रेस डाइट में चावल, खिचड़ी, दही, घी जैसी चीजें खाती हैं। इसके अलावा वो रोजाना 8 घंटे तक नींद पूरी करती हैं।

सोशल मीडिया पर चर्चे

एक्ट्रेस की फिटनेस के चर्चे सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा होती है। वह अपने वीडियोज को शेयर करती रहती हैं।   

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

आज ही ट्राई करें अंडे की ये आसान और टेस्टी रेसिपीज