शाहरुख खान की जवान को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी चालू हो गई हैं, आइए जानते हैं कि कब आएगा ट्रेलर?
शाहरुख खान स्टारर जवान के प्रिव्यू को फैंस का काफी प्यार मिला है। लेकिन उसके बाद से ही मेकर्स फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने में ढिलाई बरत रहे है।
जवान फिल्म के अब तक दो गाने ‘जिंदा बंदा’ और ‘चलेया’ रिलीज हो चुका है। फैंस को जिंदा बंदा से ज्यादा चलेया सॉन्ग पसंद आया है।
जवान की रिलीज डेट 7 सितंबर में सिर्फ एक हफ्ते का ही समय बचा है। ऐसे में फैंस ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
मेकर्स ने फिल्म की अमेरिका में एडवांस बुकिंग को काफी पहले ही खोल दिया था। इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में सिर्फ अमेरिका में 2 करोड़ की कमाई कर ली है।
जवान फिल्म का ट्रेलर 31 अगस्त 2023 को रिलीज होगा। इस बात की पुष्टि खुद शाहरुख खान ने सोशल मीडिया के माध्यम से की है।
जवान फिल्म के प्रिव्यू और गानों को फैंस द्वारा काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के प्रिव्यू को अब तक लोगों ने यूट्यूब पर सिर्फ हिंदी में 75 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले है।
मूवी में शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति के अलावा सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा, और प्रियामणि जैसे स्टार्स होंगे। मूवी में दीपिका पादुकोण भी स्पेशल अपीयरेंस में नजर आएंगी।