जया एकादशी पर दुर्लभ योग, इन राशियों का चमकेगा भाग्य


By Kushagra Valuskar18, Feb 2024 10:01 PMnaidunia.com

जया एकादशी 2024

20 फरवरी को जया एकादशी है। इस दिन रवि योग, त्रिपुष्कर योग, प्रीति योग और आयुष्मान योग बनेगा।

बुध गोचर

साथ ही बुध कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। यह खास दिन चार राशियों के लिए बेहद शुभ रहेगा।

मेष राशि

जया एकादशी के दिन मेष राशिवालों को काम में सफलता मिलने की संभावना है। यह दिन व्यापारियों के लिए विशेष रूप से शुभ है।

कर्क राशि

जया एकादशी कर्क राशि के जातकों की आर्थिक समस्याओं का समाधान कर सकती है। पैसों की बर्बादी कम होगी।

तुला राशि

जया एकादशी के दिन तुला राशिवालों को पारिवारिक जीवन में सुख-शांति मिलेगी। प्रेम और वैवाहिक संबंधों में अच्छा समय बीतेगा।

कुंभ राशि

जया एकादशी पर कुंभ राशिवालों की किस्मत चमक उठेगी। करियर के नए अवसर सामने आ सकते हैं।

मां लक्ष्मी धन से भरेंगी आपके भंडार, रखें इन बातों का ध्यान