20 फरवरी को जया एकादशी है। इस दिन रवि योग, त्रिपुष्कर योग, प्रीति योग और आयुष्मान योग बनेगा।
साथ ही बुध कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। यह खास दिन चार राशियों के लिए बेहद शुभ रहेगा।
जया एकादशी के दिन मेष राशिवालों को काम में सफलता मिलने की संभावना है। यह दिन व्यापारियों के लिए विशेष रूप से शुभ है।
जया एकादशी कर्क राशि के जातकों की आर्थिक समस्याओं का समाधान कर सकती है। पैसों की बर्बादी कम होगी।
जया एकादशी के दिन तुला राशिवालों को पारिवारिक जीवन में सुख-शांति मिलेगी। प्रेम और वैवाहिक संबंधों में अच्छा समय बीतेगा।
जया एकादशी पर कुंभ राशिवालों की किस्मत चमक उठेगी। करियर के नए अवसर सामने आ सकते हैं।