मां लक्ष्मी धन से भरेंगी आपके भंडार, रखें इन बातों का ध्यान


By Prakhar Pandey18, Feb 2024 08:04 PMnaidunia.com

धन की देवी

मां लक्ष्मी को धन की देवी भी कहा जाता है। ऐसे में अगर आप भी माता लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते है तो वास्तु से जुड़ी कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखें।

वास्तु शास्त्र

वास्तु के नियमों को नजरअंदाज करने से आपकी बरकत पर भी असर पड़ सकता है। ऐसे में वास्तु से जुड़े नियमों का पालन करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है।

साफ-सफाई

घर में हमेशा साफ-सफाई रखनी चाहिए। धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, धन की देवी माता लक्ष्मी को साफ-सफाई बेहद ज्यादा पसंद है। ऐसे में गंदा घर देखकर वो अपने आप लौट जाती है।

अस्त-व्यस्त घर

कई बार लोग सफाई का मतलब सिर्फ जमीन की सफाई से समझते है। घर में सोफा, बेड, डाइनिंग टेबल, अलमारी आदि भी हमेशा व्यवस्थित रहनी चाहिए। जब घर पूरी तरीके से व्यवस्थित होता है तभी मां लक्ष्मी आती है।

न लगाएं ये पौधे

मां लक्ष्मी को घर बुलाने के लिए घर से कांटेदार पौधों को हटाना होगा। हालांकि, घर में पौधे लगाना बेहद शुभ माना जाता हैं। कई लोग घर में ऐसे पौधे लगा लेते है जो तरक्की में बाधा बनते है।

अशुभ पौधे

घर में कैक्टस या कांटेदार पौधा होना अशुभ माना जाता है। कांटेदार अशुभ पौधे को लगाने से धन हानि की शुरुआत हो जाती है।

टूटी-फूटी चीजें

घर में टूटी फूटी चीजों को रखने से भी धन की देवी नाराज हो जाती है। ऐसे में टूटी फूटी चीजों को रखने की आदत में सुधार करना चाहिए।

नकारात्मकता

टूटी चीजों को रखने या घर की दीवारों में सीलन आना भी धन हानि का संकेत होता है। सीलन को तुरंत ठीक कराएं। साथ ही, रात में गंदे बर्तन भी न छोड़े। यह भी नकारात्मकता की वजह बन सकता है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

भोले बाबा से है रुद्राक्ष का संबंध, जानें इससे जुड़ी ये खास बातें