किचन में रखें 1 चुटकी जीरे के हैं अनेक फायदे


By Sahil24, Jul 2023 10:33 AMnaidunia.com

जीरा

जीरा घर में काफी इस्तेमाल किए जाने वाले मसालों में से एक हैं। इसका प्रयोग खाने के स्वाद को लाजवाब बना देता है।

जीरे के टोटके

जीरे का प्रयोग सब्जियों के अलावा टोटके के लिए भी किया जाता है। घर की सुख-शांति और धन समृद्धि के लिए जीरे के टोटके फायदेमंद है।

लाल कपड़े में बांधे जीरा

एक मुट्ठी जीरे को लाल कपड़े में लपेटकर डोरी से बांधकर लटकाने पर आपकी काफी परेशानियां दूर हो जाएगी। साथ ही सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी भी होगी।

घी के साथ जलाएं जीरा

डिफ्यूजर में घी के साथ जीरे को जलाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है। इसके अलावा घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है।

नकारात्मक ऊर्जा

होगी दूर अगर आपको लग रहा है कि घर में नकारात्मक ऊर्जा और बुरी आत्माओं ने प्रवेश कर लिया है। ऐसे में आपको अपने घर के दरवाजे पर एक मुट्ठी जीरा रखना होगा।

हवा होगी शुद्ध

हर किसी के घर में धूप और अगरबत्ती जलाई जाती है। इसके साथ जीरे को मिला देने से हवा को शुद्ध किया जा सकता है।

दिमाग को बनाएं एकाग्र

जीरा आपके दिमाग को एकाग्र बनाने के लिए भी उपयोगी है। इसके लिए आपको अपने स्टडी टेबल या ऑफिस में एक कटोरी में जीरा रखना होगा।

किचन में रखें जीरा

अगर आपके घर में कोई बीमार चल रहा है तो आपको किचन में एक कटोरी जीरा जरूर रखना चाहिए। इससे परिवार का स्वास्थ्य सही हो जाएगा।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

बुरी बला से बचाता है बाबा भोले का डमरू, जानें क्या है महत्व