आमतौर पर लोग जीरे का इस्तेमाल घरों में करते है, लेकिन जीरे से कुछ असरदार उपाय भी किए जाते है, जो अगर होली से पहले करें, तो भाग्य खोल देगा।
यदि आप आर्थिक तंगी से लेकर अशांति से गुजर रहे है, तो जीरे का टोटका आपके इन सभी समस्याओं को दूर करके भाग्य खोल सकता है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति चाहता है कि उसका पूरा दिन अच्छा गुजरे, तो गुरुवार को जीरा खाकर घर में निकलें।
धन प्राप्ति के लिए शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा में जीरे को शामिल करें। पूजा के बाद जीरे को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें।
अगर आप किसी कार्य में कामयाबी चाहते है, तो एक कपड़े में जीरा बांधकर घर के पास किसी मंदिर में जाए और मां लक्ष्मी को अर्पित कर दें।
अगर आपका कोई कार्य लंबे समय से रुका हुआ है, तो होली से पहले आने वाली शुक्रवार के दिन जीरे का दान करें। जीरा दान करने से रुके काम होने लगते है।
अगर किसी को बुरी नजर लगी हुई है, तो जीरे के दानों को लें और उसे सिर से पैर तक सात बार घूमाएं। इसके बाद आग में डाल दें।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।
इन समस्याओं में जीरे का उपाय फायदेमंद होता है। धर्म और अध्यात्म की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ