सफेद बालों से हैं परेशान, इन तरीकों से पाएं समाधान


By Prakhar Pandey2023-03-23, 14:08 ISTnaidunia.com

जानकारी

अगर आप भी छोटी उम्र से ही हेयर फॉल का सामना कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम आने वाली हैं।

खान पान

खानपान में कोताही और बिगड़ी लाइफस्टाइल के चलते आज के जमाने में लोगों को कई बीमारियों का सामना करना पड़ता हैं। उनमें से एक है बालों का झड़ना।

ब्लैक टी

ब्लैक टी के इस्तेमाल से बालों में शाइन आती हैं, इसे अपने बालों में लगाने के लिए 1 कप पानी और 2 बड़े चम्मच ब्लैक टी और 1 चम्मच नमक डालकर उबाल लें और ठंडा होने पर इससे बालों को धोएं।

आंवला का प्रयोग

आंवला के सेवन से भी बालों पर काफी असर दिखता हैं। नेचुरली बालों को ब्लैक रखने के लिए 3 बड़े आंवला और मेथी के पाउडर को थोड़े पानी के साथ मिलाएं और कुछ समय के लिए छोड़ दें।

बालों पर करें अप्लाई

थोड़े समय बाद आप उसे बालों पर अप्लाई कर लें। और सूखने के 1 घंटे बाद इसे धो लें, ऐसा करते रहने से आपको कुछ समय में बालों पर असर दिखने लगेगा।

हेयर फॉल

हेयर फॉल हो रहा तो प्याज का जूस निकालकर 30 मिनट के लिए अपने बालों के जड़ो में लगाए और धो लें। इससे आपके बाल झड़ने की समस्या दूर होगी।

कॉफी और मेहंदी का मास्क

प्राकृतिक तरीके से बालों को ब्लैक करने के लिए 1 चम्मच कॉफी पाउडर पानी में डालकर उबाल लें। ठंडा होने पर इसमें मेहंदी पाउडर मिलाएं और बालों पर इस मास्क को लगाकर छोड़ दे।

रखें ख्याल

कॉफी और मेहंदी के मास्क को लगाने के एक घंटे बाद उसे धो लें। ऐसी तरकीबों को अपनाने के अलावा अगर आपकी समस्या ज्यादा बढ़ चुकी हैं तो डॉक्टर से संपर्क करें।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ

बॉलीवुड हसीनाओं से भी ज्यादा अमीर हैं, साउथ की ये एक्ट्रेसेस