नर्मदा नदी और संगमरमर के पहाड़ों के बीच नौका विहार से सैलानी रोमांचित हो उठते हैं।
नव वर्ष के मौके पर यहां सुबह से देर शाम तक लोगों का तांता लगा रहा।
भेड़ाघाट का प्रपात और उसकी बौछारें लोगों को यहां खींचकर लाती हैं।
पंचवटी से बंदरकूदनी तक नौका विहार कराया जाता है।
भेड़ाघाट के दूसरे तट पर जाने के लिए रोप वे की सुविधा है। इस रोप वे से भी नदी का नजारा अद्भुत होता है।
भेड़ाघाट में पूरे परिवार और दोस्तों के साथ पहुंचते हैं और यादों को संजोने के लिए फोटो लिए जाने का दौर चलता रहता है।