छत्तीसगढ़ में कई सारे पर्यटन स्थल है जो बहुत प्रसिद्ध है लेकिन रायपुर का जंगल सफारी पूरे एशिया में एक मात्र ऐसा सफारी है जो इंसानों द्वारा बनाया गया है।
50 एकड़ के क्षेत्र को कवर किये हुए भालू सफारी में चार भालू देख पायेंगे। एक 2.4 किमी आगंतुक पथ को भालू को उनके प्राकृतिक निवास स्थान में देखने के लिए आकार दिया गया है।
सफारी में दो नर और दो मादा बाघ है। इस सफारी में आगंतुक पथ है, जिसमे बंद वाहनों में सफारी के भीतर बाघों को उनके प्राकृतिक आवास में देख सकते हैं।
9,500 वर्ग मीटर के कुल क्षेत्रफल में अपने प्राकृतिक आवास में मगरमच्छ नजर आते है । इन लम्बी, मजबूत शक्तिशाली जबड़े वाले मगरमच्छों के लिए बास्किंग के लिए एक छोटा और एक बड़ा रेत बेड भी विकसित किया गया है
जंगल सफारी का सैर करने के लिए वयस्कों के लिए 150, बच्चों के लिए 50 और 12 वर्ष से कम बच्चे निश्शुल्क आनंद ले सकते है। यहां फोटोग्राफी करने के लिए अलग से शुल्क देना होगा।
रायपुर रेलवे स्टेशन से लगभग 35 किमी और स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा, रायपुर से 15 किमी दूर है। जंगल सफारी जाने के लिए स्वयं का वाहन बेहतर होगा।