हर माह की आखिरी तिथि पूर्णिमा तिथि होती है। इस दिन माता लक्ष्मी की पूजन का विधान है।
ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा तिथि 3 जून को है। इस दिन पूजा, हवन, दान आदि से विशेष फलों की प्राप्ति होती है।
धार्मिक मान्यता है कि पूर्णिमा तिथि के दिन पवित्र नदी में स्नान करने से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।
ज्योतिष शास्त्र में पूर्णिमा तिथि के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कई उपायों के बारे में जिक्र है।
यदि आप देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन इन सरल उपायों को जरूर करें।
ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन गंगाजल मिश्रत जल से स्नान करें। इससे भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी।
इस दिन घर के मंदिर में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित करें। पूजा में पीले रंग के फूल, धूप, फल और हल्दी अर्पित करें।
पीले या सफेद रंग की मिठाई का भोग लगाएं। वहीं, लक्ष्मी जी को 11 कौड़ियां अर्पित करें। आखिरी में आरती करें।
अगले दिन कौड़ियों को लाल रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें। इससे धन संबंधी परेशानी दूर होती है।
ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए मंत्र श्रीं ह्नीं क्लीं ऐं कमलवासिन्यै स्वाहा का जाप करें।