सुबह रोजाना करें ज्योतिष के ये उपाय, बदल सकती है किस्मत


By Sahil13, Aug 2023 03:00 PMnaidunia.com

ज्योतिष शास्त्र

ज्योतिष शास्त्र में सुख-समृद्धि के लिए कई उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अपनाने से जीवन में सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं।

हथेलियां

धार्मिक ग्रंथों के मुताबिक हथेली में सरस्वती, लक्ष्मी और विष्णु का स्थान होता है। इसलिए सुबह उठने के बाद अपने दोनों हाथों को देखना चाहिए और इन्हें चेहरे पर तीन से चार बार फेरे।

पहली रोटी

हिंदू धर्म में गाय को पूजनीय माना जाता है। धर्म ग्रंथों में कहा गया है कि प्रतिदिन गाय को रोटी खिलाने से सभी देवता प्रसन्न होते हैं। साथ ही, मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती हैं।

चींटियों को आटा डालें

अगर आप कम समय में अपनी किस्मत जब खाना चाहते हैं तो इसके लिए चींटियों को आटा जरूर डालें। ऐसा करने से आपको पुण्य मिलेगा। साथ ही मनोकामना पूर्ति में सहायता मिलेगी।

सुबह करें झाड़ू-पोछा

घर की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। रोज सुबह समय से उठ कर झाड़ू पोछा करें। इसके बाद गलती से भी झाड़ू पोछा करने से बचना चाहिए। आप ऐसा करते हैं तो देवी लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं।

आशीर्वाद

घर से बाहर निकलने से पहले माता-पिता और बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद जरूर लेना चाहिए। मान्यताओं के मुताबिक, ऐसा करने से आप पर आने वाले सभी संकट टल जाते हैं।

पीपल पर चढ़ाएं जल

पीपल के पेड़ का भी धार्मिक महत्व होता है। इसमें भगवान विष्णु का वास होता है। ऐसे में आपको रोज सुबह स्नान करने के बाद पीपल पर एक लोटा जल चढ़ाना चाहिए।

परिवार को खुश रखें

अक्सर लोग ऑफिस के तनाव की वजह से अपने परिवार के साथ अच्छे से व्यवहार नहीं करते हैं। ज्योतिष में कहा गया है कि पत्नी और बच्चों की आंख के आंसू प्रगति के मार्ग में बाधा हो सकते हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

मोरपंख के इन टोटकों से जल्द होगा धन लाभ