कुछ लोगों के बनते-बनते काम बिगड़ जाते हैं। आज बात कर रहे हैं कि कार्यों में मिलने वाली असफलता को दूर करने के लिए किन ज्योतिष उपायों को अपनाना चाहिए।
कार्यों में सफलता नहीं मिल पा रही है तो बजरंगबली की आराधना करना शुरू कर दें। इससे भगवान हनुमान आपके सभी संकट दूर कर देंगे।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गाय में 33 करोड़ देवी-देवता वास करते हैं। रोजाना गाय को आटा खिलाने से व्यक्ति को अटके कार्य पूर्ण हो जाते हैं।
जिनके बनते-बनते काम अटक जाते हैं उन्हें गुरुवार के दिन पीली वस्तुओं का दान करना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति को भाग्य का साथ मिलता है।
कुछ लोगों के कार्यों में हद से ज्यादा अड़चन आती है। ऐसे लोगों को शिवलिंग पर जल अर्पित करना चाहिए। भोलेनाथ के आशीर्वाद से आपके सभी कार्य संपन्न हो सकते हैं।
शनिवार के दिन काले तिल का दान करें। ऐसा करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है और शनिदेव व्यक्ति के ऊपर कृपा बरसाते हैं।
कार्यों में अड़चन आती रहती है तो गायत्री मंत्र का जाप करें। माना जाता है कि नियमित तौर पर इसका जाप करने से अटके कार्य पूर्ण हो जाते हैं।
नजर दोष के प्रभाव से भी कार्यों में सफलता नहीं मिल पाती है। इससे बचना चाहते हैं तो मुख्य द्वार पर नींबू-मिर्च लटका दें।
यहां हमने जाना कि किन ज्योतिष उपायों को अपनाने से कार्यों में सफलता मिल सकती है। इस तरह की अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ