Kaal Bhairav Jayanti: कालाष्टमी पर करें ये खास टोटके, दूर होगा दुर्भाग्य
By Ekta Sharma
2022-11-14, 14:35 IST
naidunia.com
काल भैरव जयंती
इस बार कालाष्टमी 16 नवंबर बुधवार को मनाई जाएगी। ये अष्टमी तिथि 16 नवंबर की सुबह 05:49 से शुरू होगी, जो कि 17 नवंबर की सुबह 07:57 पर समाप्त होगी।
खास उपाय
ज्योतिष और तंत्र-मंत्र में काल भैरव जयंती को बहुत अहम माना गया है। इस दिन खास टोटके और उपाय करने से काफी लाभ मिलता है।
नींबू की माला
कालाष्टमी पर काल भैरव को नींबू की माला या 5 नींबू अर्पित करें। इससे काल भैरव प्रसन्न होकर जीवन में अपार सफलता और धन-दौलत देते हैं।
दोष होंगे दूर
इस दिन सवा सौ ग्राम काले उड़द, काले तिल और सवा 11 रुपये लेकर सवा मीटर काले कपड़े की पोटली बांधकर भगवान भैरव को अर्पित करें। इससे कई दोष दूर होते हैं।
मीठी रोटी
कालाष्टमी पर काले कुत्ते को मीठी रोटी खिलाएं। इससे भगवान भैरव प्रसन्न होते हैं और शनि और केतु के दोष भी दूर होते हैं।
Saloni Daini: कॉमेडी सर्कस की गंगूबाई हो गई है इतनी बड़ी, देखिए ग्लैमरस तस्वीरें
Read More