रोमांस से लेकर अंडरवर्ल्ड, ओटीटी पर इस हफ्ते देखें ये नई फिल्में और सीरीज


By Prakhar Pandey12, Sep 2023 04:27 PMnaidunia.com

ओटीटी रिलीज

सितंबर के महीना पूरी तरह ने एंटरटेनमेंट को समर्पित रहा है। 7 सितंबर को जवान के बाद अब ओटीटी पर भी एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब शोज रिलीज होने वाले है। आइए जानते है इस हफ्ते रिलीज होने वाले फिल्म और वेब शोज के बारे में।

काला

अविनाश तिवारी स्टारर काला एक एक्शन, क्राइम और सस्पेंस से है भरपूर वेब शो होने वाला है। इस वेब शो को आप 15 सितंबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकेंगे।

बंबई मेरी जान

14 सितंबर 2023 से प्राइम वीडियो पर बंबई मेरी जान स्ट्रीम कराई जाएगी। इस वेब शो में 70 के दशक के अंडरवर्ल्ड की कहानी देखने को मिलेगी।

भोला शंकर

नेटफ्लिक्स पर 15 सितंबर से स्ट्रीम होने वाली भोला शंकर एक एक्शन एंटरटेनर फिल्म है। इस फिल्म में चिरंजीवी दमदार एक्शन करते नजर आए है।

लव एट फर्स्ट साइट

लव एट फर्स्ट साइट

लव एट फर्स्ट साइट 15 सितंबर 2023 से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली एक रोमांचक फिल्म है।

आई शुड हैव स्टेड होम

आई शुड हैव स्टेड होम डिस्कवरी+ और डिस्कवरी चैनल पर 11 सितंबर से स्ट्रीम की जा चुकी है। यह एक एडवेंचर एक्सपीरियंस शो है।

हान रिवर पुलिस

हान रिवर पुलिस 13 सितंबर से डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली क्राइम थ्रिलर के साथ कॉमेडी की डोज भी है। यह एक दक्षिण कोरियाई ड्रामा है

एलीमेंटल

13 सितंबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही एलीमेंटल एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म हिंदी और अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध होगी।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Shah Rukh Khan: किंग खान के पास है इन महंगी कारों का कलेक्शन