काजल के टोटके, खोल देंगे आपका भाग्‍य


By Arbaaj21, Sep 2023 01:29 PMnaidunia.com

काजल

काजल का इस्तेमाल आमतौर लोग आंखों में लगाने के लिए किया जाता हैं, लेकिन इसके उपाय आपके भाग्य को जगा सकती है।

टोटके

आइए काजल के उन टोटकों के बारे में जाने जिनको करने पर आपके लाइफ पर कई प्रभाव पड़ सकता है और कई समस्याएं दूर हो सकती हैं।

नजर दोष को दूर

अगर आपके बच्चे को किसी की नजर लग गई है, तो इससे छुटकारा पाने के लिए आप बच्चे की आंखों में काजल लगाए।

राहु को करेगा शांत

अगर आपकी कुंडली में राहु दोष लगा है, तो इसको शांत करने के लिए आप एक कागज में काजल को रखकर पानी में बहाए।

विवाह की बाधाओं को दूर

अगर आपकी विवाह में किसी तरह की बाधाएं आ रही है, तो आंखों में रोजाना काजल लगाएं। ऐसा करने से बाधाएं दूर हो सकती हैं।

विवाह की बाधाओं को दूर

अगर आपकी विवाह में किसी तरह की बाधाएं आ रही है, तो आंखों में रोजाना काजल लगाएं। ऐसा करने से बाधाएं दूर हो सकती हैं।

व्यापार में उन्नती

अगर आपका व्यापार मंदा चल रहा है, तो शनिवार के दिन एक कपड़े में काजल को बांधकर मिट्टी में दबा दें। ऐसा करने से व्यापार चल पड़ेगा।

गृह कलेश होगा दूर

यदि आपके घर में हमेशा लड़ाई-झगड़ा लगा रहता है, तो एक नारियल लें और उसे काले कपड़े में बांधकर उस पर 21 बिंदिया लगाकर घर के बाहर फेंक दें।

धर्म और अध्यात्म की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

ससुराल में बेटी का बजेगा डंका, बस करें ये 7 काम